सावन की पूर्णिमा तिथि 3 अगस्त 2020 दिन सोमवार को रक्षा बंधन 2020 का पर्व मनाया जा रहा है.कोरोना संकट में ज्यादातर बहनें इस बार भाइयों से दूर ही रहेंगी. लॉकडाउन और संक्रमण के खतरे को देखते हुए |अगर आप भी अपने भाई या बहन के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आप e- माध्यम से अपने प्यारे भाई या बहन को राखी विश कर सकते – Happy Rakshabandhan 2020: Wishes,images,greetings | भाई बहनों के प्यार की निशानी इस त्योहार पर जितना जरूरी बहनों का सही मुहूर्त पर भाइयों को तिलक के साथ रक्षा सूत्र बांधना है उतना ही जरूरी ये ध्यान रखना है कि कहीं भद्रा नक्षत्र में तो रक्षा बंधन की परंपरा नहीं निभाई जा रही.

चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया!!
You are reading :Happy Rakshabandhan 2020: Wishes,images,greetings
कुमकुम है तो चंदन है
राखी तो रिश्तों का बंधन है
राखी के इस त्योहार में आपका हार्दिक अभिनंदन
Visit for articles http://rawbackmedia.com
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं।
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं।।
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं।
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना।
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
Happy Rakshabandhan 2020:
Read news here – http://rawbackmedia.in